Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 07:08
सिडनी : रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि मास्को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को इस्तीफा देने के लिए कहने का समर्थन नहीं करेगा। पश्चिमी देश संयुक्त राष्ट्र परिषद में सीरियाई नेता को इस्तीफा देने संबंधी आदेश के लिए एक प्रस्ताव पारित करने पर जोर दे रहे हैं।
करीब 10 माह से सीरिया आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है और संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस संघर्ष में 5,300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रूस पर राष्ट्रपति असद और उनके प्रशासन पर दृढ़ रूख अपनाने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। अरब लीग के सदस्य मोरक्को द्वारा पेश प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन प्राप्त है। प्रस्ताव के तहत असद को तत्काल हिंसा रोकने और अपने सहायक को सभी अधिकार सौंपने का आदेश दिया जाएगा।
बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों में वीटो का अधिकार प्राप्त रूस यह कह कर पश्चिम जगत को निराश कर चुका है कि वह ऐसे प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा। अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष केविन रड से मिलने के लिए यहां आए लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रूस की नीति किसी को इस्तीफा देने के लिए कहती है। सत्ता परिवर्तन हमारा काम नहीं है।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 12:38