Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 09:55
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगामी जी-20 सम्मेलन से इतर सेंट पीटसबर्ग में अपने रूसी समकक्ष ब्लादमीर पुतिन के साथ सीरिया के मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। यह जानकारी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शीर्ष अमेरिकी सांसदों को दी है।
सीनेट में विदेश मामलों की समिति के समक्ष बयान देने से पहले केरी ने सांसदों से आग्रह किया रूस के साथ सीरिया के मुद्दे पर मतभेदों को बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई कारणों से मुझे इस अनावश्यक संघर्ष (रूस के साथ मतभेदों) में शामिल होना महत्वपूर्ण नहीं लगता है। रूस हमारे साथ काम कर रहा है और सहयोग करने की कोशिश कर रहा है तथा मुझे लगता है कि वे इस मुद्दे का समाधान खोजने के प्रति गंभीर हैं।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे सामरिक शस्त्र कटौती संधि (स्टार्ट) उत्तर कोरिया एवं ईरान के मुद्दे पर रूस ने अमेरिका को सहयोग कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:55