सीरिया मुद्दे पर सीधी वार्ता से कतरा रहा अमेरिका: रूस

सीरिया मुद्दे पर सीधी वार्ता से कतरा रहा अमेरिका: रूस

मास्को : रूसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अमेरिका पर सीरिया के ताजा घटनाक्रम पर रूस से सीधी बातचीत से लगातार कतराने का आरोप लगाया है। सिन्हुआ के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्त एलेक्जेंडर लुकाशेविक ने कहा कि शनिवार, 31 अगस्त से अमेरिकी विदेश मंत्रालय से लगातार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की फोन पर वार्ता कराने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। हमने लगातार इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका की ओर से हर बार हमें सूचित किया गया कि अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि रूस ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से टेलीफोनिक बातचीत के लिए समय निर्धारित करने का प्रयास किया लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया। एक अलग वक्तव्य में विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के इरादे अंतर्राष्ट्रीय कानून के उलट हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 11:51

comments powered by Disqus