Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 14:32
बेरूत : सीरिया के दक्षिणी दारा क्षेत्र में मंगरवार को घात लगाकर किए गए हमले में विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों के 12 सदस्यों की हत्या कर दी।
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, गिरफ्तारियां करने दाएल शहर गए सुरक्षा बलों के 12 सदस्यों की हत्या सुबह के 10 बजे घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कर दी। एक ही दिन में सेना पर जानलेवा हमला की यह दूसरी घटना है।
ब्रिटेन स्थित संगठन ने कहा कि पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत में मारेत अल नुमान शहर की एक सैन्य चौकी पर विद्रोहियों के हमले में कम से कम 10 सीरियाई सैनिकों की जानें गईं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 20:12