Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 03:13
दमिश्क: सीरिया के होम्स प्रांत में एक आतंकी समूह के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 आतंकी मारे गए और कई को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए।
सरकारी टेलीविजन पर शुक्रवार को प्रसारित खबरों के अनुसार यह कार्रवाई होम्स प्रांत के रासतान शहर में हुई, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का एक गढ़ है।
सीरिया के अधिकारी सरकार के खिलाफ हो रही हिंसा के लिए हथियारबंद आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराते हैं। गौरतलब है कि ये प्रदर्शन मार्च महीने में शुरू हुए थे और तभी से सुरक्षाबल इन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकतर आम नागरिक शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 08:43