Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 10:59
बेरूत : सीरिया में एक गांव के शिया मुसलमानों द्वारा विद्रोही बलों पर हमला करने के एक दिन बाद कल विद्रोहियों के साथ संघर्ष में गांव के कम से कम 60 शिया मुसलमानों की मौत हो गई।
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘शिया समुदाय के सशस्त्र ग्रामीणों ने विद्रोहियों के निकटवर्ती केंद्र पर हमला किया था जिसमें दो लोग मारे गए। विद्रोहियों ने आज गांव पर हमला कर उस पर कब्जा कर लिया। इस हमले में गांव के 60 शिया मुसलमानों की मौत हो गई।’ यह संघर्ष दीर एज़्ज़ोर प्रांत के सुन्नी बहुल हतलाह गांव में हुआ।
रहमान ने बताया कि संघर्ष में कम से कम 10 विद्रोही भी मारे गए। हिंसा के कारण गांव में रहने वाले शिया समुदाय के लोगों ने वहां से पलायन शुरू कर दिया है। पिछले दो वर्षों से बढ़ते विद्रोह को दबाने के लिए सीरिया सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में स्थानीय लड़ाकों को प्रशिक्षित किया है और कुछ समुदायों को हथियार दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 10:59