सीरिया में 80 से ज्यादा लोग मारे गए - Zee News हिंदी

सीरिया में 80 से ज्यादा लोग मारे गए

बेरूत: कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरिया में ताजा हिंसा में 80 से अधिक लोग मारे गए और ज्यादातर मौत होम्स शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हुई।

 

ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि देश भर में 83 लोगों की मौत हुई। इनमें से 63 लोग होम्स प्रांत में गोलीबारी और अन्य प्रकार की हिंसा में मारे गए।

 

उन्होंने बताया ‘होम्स शहर में 53 लोग मारे गए। यहां सरकारी बल पिछले छह दिन से बमबारी कर रहे हैं।’ रहमान के अनुसार, होम्स के समीपवर्ती बाबा अम्र में 35 नागरिक मारे गए। इन्शात जिले में एक मकान पर गोला गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत खालदियेह में और कर्म अल जेताउन में हुई। इस लोग जबादानी इलाके में मारे गए। दारा शहर में विद्रोहियों के हमले में सुरक्षा बलों के सात जवान मारे गए।

 

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र सीरिया में हिंसा समाप्त करने के लिए अरब लीग के साथ एक संयुक्त मिशन वहां भेजने पर विचार कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कल कहा था कि होम्स शहर में क्रूर हमलों का जारी रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संकट को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाने पर निराशा प्रकट करते हुए बान ने सीरिया के लोगों के लिए इस वोट को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया।

 

राजनयिकों का कहना है कि अरब लीग-संयुक्त राष्ट्र मिशन भेजे जाने से पहले सतर्कता पूर्ण तैयारी की जरूरत होगी। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, February 10, 2012, 10:01

comments powered by Disqus