Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 18:39

दमिश्क: अंतरराष्ट्रीय शांति दूत कोफी अन्नान की ओर सीरिया में जारी हिंसा खत्म कर अंतरिम सरकार बनाने का जो प्रस्ताव दिया, उसे गुरुवार को विपक्ष ने नकार दिया और रूस की ओर से भी मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस सीरिया में राजनैतिक बदलाव का पक्षधर है, लेकिन राष्ट्रपति बशर अल-असद को हटाने के लिए पश्चिमी देशों के दबाव को मंजूर नहीं करता।
दूसरी तरफ विपक्षी ‘सीरियाई नेशनल काउंसिल’ ने कहा है कि वह अंतरिम सरकार में तभी शामिल होगी जब असद हट जाएंगे। उधर सरकारी मीडिया के अनुसार राजधानी सना में बुधवार को दो विस्फोट हुए।
राजनयिकों के अनुसार, अन्नान ने बताया कि शनिवार को जिनेवा में विदेश मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक के अनुसार, अन्नान के प्रस्ताव में कहा गया है कि अंतरिम सरकार में असद सरकार और विपक्षी समूहों के सदस्य होने चाहिए लेकिन अधिकारियों को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी उपस्थिति से परिवर्तन में रुकावट आ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 18:39