Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 11:19
बेरुत : अमेरिका ने सीरिया में अपना दूतावास बंद कर दिया है और ब्रिटेन के दमिश्क से अपने दूत को वापस बुलाने के साथ ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। रूस और चीन द्वारा वीटो किए जाने के बावजूद ब्रिटेन और अमेरिका ने इस कदम से स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कल सांसदों को सीरिया से देश के दूत को बुलाने की जानकारी देते हुए कहा, ‘यह शासन पतन की ओर जा रहा है।’ राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सीरियाई नेतृत्व की आलोचना की थी। उधर, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पूरे सीरिया में संघर्ष में करीब 100 नागरिकों की मौत हो गई।
सीरियाई ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स और उसके आसपास के गांवों में कल 67 लोग मारे गए जबकि 13 लोग उत्तरपश्चिमी प्रांत इदलिब में मारे गए। ब्रिटेन स्थित संगठन ने कहा है कि अन्य शहरों में संघर्ष में 16 लोग और राजधानी दमिश्क के करीब 15 लोग मारे गए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 16:49