Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:29

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि अरब लीग और संयुक्त राष्ट्र सीरिया में एक संयुक्त पर्यवेक्षक मिशन भेज सकता है, जहां सरकार की दमन कार्रवाई बढती जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संकट को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाने पर निराशा प्रकट करते हुए बान ने सीरिया के लोगों के लिए इस वोट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
राजनयिकों का कहना है कि अरब लीग-संयुक्त राष्ट्र मिशन भेजे जाने से पहले सतर्कता पूर्ण तैयारी की जरूरत होगी।
बान और अरब लीग के महासचिव नाबील अल अरबी ने मंगलवार को यह बताया। हिंसा बढने के कारण अरब लीग ने सीरिया में अपने निगरानी मिशन को 28 जनवरी को खत्म कर दिया था।
सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद बान ने संवाददाताओं से कहा, उन्होंने मुझे बताया कि वह सीरिया में अरब लीग पर्यवेक्षक भेजना चाहते हैं और संयुक्त राष्ट्र से मदद को कहा।
बान ने कहा, बाद में उन्होंने सुझाया कि हमें सीरिया में एक संयुक्त विशेष दूत सहित एक संयुक्त पर्यवेक्षक मिशन भेजने पर विचार करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि व्यापक विवरण से पहले अरब लीग और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सदस्यों से राय ली जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 17:59