सीरिया में असद की सत्ता खत्म करने का आह्वान

सीरिया में असद की सत्ता खत्म करने का आह्वान

सीरिया में असद की सत्ता खत्म करने का आह्वानवाशिंगटन : अमेरिका ने सीरिया में असद शासन को खत्म करने का आह्वान किया है और कहा है कि वह सीरिया में विपक्ष को समर्थन जारी रखेगा।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि उन्होंने म्यूनिख में सीरिया पर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि के साथ इस संकट पर सीरिया के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की।

कार्यालय के अनुसार बाइडेन ने रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान भी सीरिया संकट पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस के अनुसार संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के संयुक्त विशेष प्रतिनिधि लखदर ब्राह्मी के साथ मुलाकात में बाइडेन ने सीरिया की स्थिति और उसके क्षेत्रीय प्रभाव पर चर्चा की।

बाइडेन ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर सीरियाई विपक्षी गठबंधन (एसओसी) प्रमुख मोआज अल-खातिब से भी मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने मोआज की दृढ़ता एवं नेतृत्व की प्रशंसा की।

व्हाइट हाउस के अनुसार बाइडेन ने मोआज से एसओसी नेतृत्व को संगठित करने के प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने असद शासन को खत्म करने और शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक सीरिया बनाने का अमेरिका का आह्वान दोहराया।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेय लावरोव के साथ बैठक में बाइडेन ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिये दोनों देशों के साथ काम करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका-रूस के बीच गंभीर मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के नेतृत्व को विश्व में आज मौजूद चुनौतियों का व्यवहारिक समाधान निकालने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 13:45

comments powered by Disqus