Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 18:12

दमिश्क : अंतरराष्ट्रीय दूत लखदर ब्राहिमी ने सीरिया में करीब डेढ़ साल से चल रहे संघर्ष में स्थगित शांति प्रयासों में प्राण डालने की उम्मीद से शनिवार को यहां राष्ट्रपति बशर-अल-असद से भेंट की।
सरकारी टीवी ने खबर प्रसारित की कि इस माह के प्रारंभ में नियुक्त अंतरराष्ट्रीय दूत ब्राहिमी इस सीरियाई नेता से बातचीत की। हालांकि टीवी ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।
अल्जीरियाई संकटमोचक ब्राहिमल बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने के बाद विदेश मंत्री वालिद मुअल्लिम तथा विपक्षी नेताओं तथा नेशनल कोर्डिनेशन कमेटी फोर डेमोक्रेटिक चेंज जैसे विपक्षी संगठनों से बातचीत की है। इस संगठन को असद सरकार बर्दाश्त कर रही है।
दूत ने चेतावनी दी कि संघर्ष की स्थिति बहुत बिगड़ती जा रही है।
सीरियन ऑब्जेवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि कल हिंसा में 100 नागरिक समेत 132 लोग मारे गए जिनमें 18 राजधानी में मारे गए।
विपक्षी नेताओं ने कहा है कि ब्राहिमी शांति प्रयासों के लिए नए विचार ला रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 18:12