Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 17:16

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान ने कहा है कि जिनेवा वार्ता के भागीदारों ने सीरिया में अस्थायी सरकार के गठन का समर्थन किया है। इस सरकार में सभी समूह शामिल होंगे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक अन्नान ने कहा कि अस्थायी सरकार में वर्तमान सरकार, विपक्ष व अन्य समूहों के सदस्य शामिल होंगे।
इस सरकार का वास्तविक स्वरूप सीरिया के लोगों पर निर्भर करता है। अन्नान ने कहा, हम सीरिया में हिंसा व मानवाधिकारों के हनन की समाप्ति व सीरियाई लोगों की कानूनी आकांक्षाएं पूरी करने वाली अस्थायी सरकार के गठन के लिए सीरिया के नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में तत्काल व गहनता के साथ काम करने के लिए सुनिश्चित हैं।
नई सरकार का गठन कानून के आधार पर होगा। अन्नान ने कहा कि सीरिया में खूनखराबे और संघर्ष की समाप्ति की दिशा में काम जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि वार्ता के भागीदारों ने स्थायी कार्य समिति के गठन को भी स्वीकृति दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 17:16