Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 07:49
दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के दूत कोफी अन्नान के अल्टीमेटम के मुताबिक, सीरिया में भारतीय समय के हिसाब से सुबह 8.30 बजे से युद्ध विराम लागू हो गया है। युद्ध विराम का मकसद हिंसा पर लगाम लगाना है, जिसके चलते देश में 13 महीने से ज्यादा की समयावधि में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
मालूम हो कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई करने वाली सीरियाई सरकार ने वादा किया था कि वह गुरुवार सुबह तक अपने सैन्य अभियान को रोक लगा देगी। सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने बताया कि लेबनान की सीमा से लगे शहर जबादानी में युद्ध विराम लागू होने की समय सीमा के बाद से किसी तरह के धमाके की आवाज सुनाई नहीं दी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 13:35