Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 11:05
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि कथित रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर यदि सीरिया के बशद अल असद शासन के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाती है तो अमेरिका को न सिर्फ अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगी एवं मित्र देश खोने का डर है, बल्कि विश्व मंच पर उसकी विश्वसनीयता पर भी बट्टा लग सकता है।
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अमेरिकी सीनेट से कहा कि यदि हम कार्रवाई करने में नाकाम रहते हैं तो हमारे सहयोगी देश घट जाएंगे। हमारे साथ ऐसे कम लोग होंगे जो हम पर भरोसा करेंगे, खासतौर पर क्षेत्र में। सीरिया में कथित रसायनिक हमलों के बाद विश्व के नेताओं से घंटों तक बात करने वाले केरी ने कल कहा था कि अमेरिका की विश्वसनीयता दांव पर लगी हुई है। इन हमलों में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
बहरहाल, विदेश मंत्री ने कहा कि यह कहना सही है कि यदि हम सक्षम नहीं साबित होते हैं तो हमारे हितों को गंभीर झटका लगेगा। केरी ने रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को ‘लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन’ बताते हुए कहा कि कोई अमेरिकी कार्रवाई खतरनाक नजीर नहीं पेश करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:05