सीरिया में नरसंहार की खबरें भयभीत करने वाली: अमेरिका

सीरिया में नरसंहार की खबरें भयभीत करने वाली: अमेरिका

सीरिया में नरसंहार की खबरें भयभीत करने वाली: अमेरिकावाशिंगटन : सीरिया में पिछले सप्ताह सौ से अधिक लोगों की हत्या की खबरों पर गंभीर चिन्ता जताते हुए अमेरिका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के गंभीर उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ओहियो की यात्रा पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कथित रूप से शासन बलों द्वारा अल बायदा में दो मई को सौ से अधिक लोगों की हत्या की खबरें भयभीत करने वाली हैं।’’ एर्नेस्ट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के गंभीर उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि (सीरियाई राष्ट्रपति) बशर अल असद सत्ता में मजबूती से बने हुए हैं लेकिन हम पुरूषों, महिलाओं और बच्चों से नजरें नहीं फेर सकते जिनकी उनके शासन द्वारा हत्या की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 17:07

comments powered by Disqus