Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 08:26

सराजेवो: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी देशों से सीरिया में नरसंहार को खत्म करवाने की अपील की। हाल ही में अनेक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सीरिया से वापस चले गये थे।
मून ने कहा, ‘ मैं दुनिया से अपील करता हूं, देर मत कीजिये। सीरिया में नरसंहार रोकने के लिये अभी कदम उठाइये।’ उन्होंने बोस्निया की संसद में यह बात कही। मून स्रेब्रेनिका के दौरे पर भी जायेंगे जहां 1995 में नरसंहार हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 08:26