सीरिया में फिर हिंसा, 21 मरे - Zee News हिंदी

सीरिया में फिर हिंसा, 21 मरे



बेरूत : सुरक्षा बलों द्वारा लोगों के घरों पर मारे गए छापों में किशोर समेत कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई। कार्यकर्ता ने बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में सरकारी सेना और सेना छोड़ चुके लोगों के बीच हुई झड़प में 11 सैनिक मारे गए।

 
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि दारा प्रांत के बसर अल-हरीर शहर में गंभीर लड़ाई में इन सैनिकों की मौत हुई। इसमें 20 से ज्यादा सैनिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि होम्स शहर में मारे गए सात नागरिकों में 15 वर्ष का एक किशोर भी शामिल है।

 
स्थानीय समन्वय समितियों और कार्यकर्ताओं के नेटवर्क ने नागरिकों की हत्या की पुष्टि की है। जबादानी के करीब दमिश्क में कार्यकर्ताओं की धरपकड़ में 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्वी दिर एल-जोर प्रांत में सेना और सेना छोड़ चुके लोगों के बीच हुई झड़प में दो लोग मारे गए।

 


इन सूचनाओं की व्यक्तिगत तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी है क्योंकि सीरिया ने ज्यादातर विदेशी पत्रकारों को देश से बाहर निकाल दिया है और स्थानीय मीडिया पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 12:21

comments powered by Disqus