Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 00:12
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किसी भी पक्ष पर आरोप लगाये बिना कहा गया है कि सीरिया में चल रहे मौजूदा संघर्ष के दौरान अपेक्षाकृत बड़े स्तर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया, निष्कर्ष यह है कि सीरिया अरब गणतंत्र में विभिन्न पक्षों के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष में बच्चों सहित नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का अपेक्षाकृत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया सीरिया में पिछले माह रासायनिक हथियारों से हमले की भर्त्सना करते हुए संरा महासचिव बान की मून ने कहा कि यह एक युद्ध अपराध है।
बान ने संरा सुरक्षा परिषद से कहा कि यदि सीरिया का संकटों में घिरा शासन अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के वादे को पूरा नहीं करता तो उस पर परिणाम थोपे जाने चाहिए। उन्होंने काह कि रासायनिक हथियारों से हमले की जांच करने वाले संरा दल की रिपोर्ट को वह भारी मन से पेश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 00:12