सीरिया में बदलाव का वक्त आ गया है : मुरसी

सीरिया में बदलाव का वक्त आ गया है : मुरसी

काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने आज फिर सीरिया के शासक को सत्ता छोड़ने की अपनी बात दोहराई और अरब लीग की एक बैठक में कहा कि इस समस्या का समाधान अरब समुदाय की जिम्मेदारी है ।

मुरसी ने काहिरा में अरब लीग के विदेश मंत्रियों से कहा, ‘मैं सीरिया के शासकों से कहना चाहूंगा कि अभी भी इस हिंसा को रोकने का मौका है। गलत समय पर सही कदम मत उठाइए.. क्योंकि वह एक गलत कदम होगा।’ सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को हालिया इतिहास से सबक लेने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘अब बदलाव का वक्त है।’ बैठक में मुरसी ने कहा, ‘रात-दिन बह रहे सीरिया के लोगों के खून के लिए हम जिम्मेदार हैं। सीरिया के लोगों का खून बह रहा हो तब हम सो नहीं सकते।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से, अरब लीग के विदेश मंत्रियों से, अपील करता हूं कि वे सीरिया की त्रासदी का तुरंत हल निकालें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम कदम नहीं उठाएंगे तो, दुनिया गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 00:34

comments powered by Disqus