Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 14:24
संयुक्त राष्ट्र : सीरियाई संकट का हल निकालने के लिए बल प्रयोग का विरोध करते हुए भारत ने बुधवार को सभी पक्षों से अरब लीग के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।
भारत ने साथ ही कहा कि एक ऐसी राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए जो दमिश्क की संप्रभुता का सम्मान करे।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत हरदीप सिंह पुरी ने विश्व संस्था के मुख्यालय में आयोजित सुरक्षा परिषद के विशेष सत्र में कहा, हमारा दृढ़ता से यह मानना है कि सभी पक्षों को अरब लीग के साथ सहयोग करने की जरूरत है। बिना किसी विलंब के राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए।
पुरी ने कहा, इस प्रक्रिया का नेतृत्व सीरियाई सदस्यों द्वारा किया जाना चाहिए और इसमें सीरिया की संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान होना चाहिए। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी तथा मोरक्को के उनके समकक्षों ने भी भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 22:55