Last Updated: Friday, March 16, 2012, 05:24
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बॉन की मून ने सीरिया के अधिकारियों से देश में जारी हिंसा खत्म करने की अपील की है। गौरतलब है कि सीरिया में पिछले एक साल से जारी विद्रोह में अब तक 8,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
सीरिया में विद्रोह शुरू होने का एक साल पूरे होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नागरिकों के खिलाफ सैन्य अभियान खत्म होना चाहिए ताकि देश के सैन्यीकरण को रोका जा सके। मून ने कहा कि शांतिपूर्ण राजनीतिक वार्ता और उचित बदलाव के बदले हिंसक दमन के सरकारी फैसले के नतीजतन 8,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि सीरिया में यथास्थिति का समर्थन नहीं किया जा सकता। संकट का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए। मून ने सीरिया की सरकार और विपक्ष से अपील की कि वे संयुक्त विशेष कोफी अन्नान के प्रयासों में सहयोग करें।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 10:54