सीरिया में यूएन पर्यवेक्षक मिशन पर सस्पेंस

सीरिया में यूएन पर्यवेक्षक मिशन पर सस्पेंस

संयुक्त राष्ट्र : संघर्ष से ग्रस्त सीरिया को लेकर प्रमुख शक्तियों के बीच मतभेद के कारण संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन को समाप्त करने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने आज औपचारिक बैठक की। बैठक से पहले रूस और चीन ने सीरिया मुद्दे को लेकर पश्चिमी देशों की आलोचना की।

इस बीच अल्जीरियाई राजनयिक लखदार ब्राह्मी को सीरिया के नए अंतरराष्ट्रीय दूत नियुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजनयिकों ने बताया कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन (यूएनएसएमआईएस) की कार्यावधि रविवार मध्यरात्रि में समाप्त हो गई। प्रमुख शक्तियों के बीच मतभेद का मतलब है कि वहां उसके कार्यकाल को बढ़ाए जाने की कोई उम्मीद नहीं है।

राजनयिकों ने कहा कि इस बात की संभावना है कि दमिश्क में 15 सदस्यीय एक राजनयिक संपर्क कार्यालय स्थापित किया जाएगा जो सीरिया में नए संयुक्त राष्ट्र दूत का समर्थन करेगा। सीरिया में 300 पर्यवेक्षकों में से इस समय केवल 110 ही वहां हैं। उम्मीद की जा रही है कि निर्धारित समयावधि से पहले और अधिक पर्यवेक्षक वापस लौट आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:50

comments powered by Disqus