`सीरिया में रसायनिक हथियारों का आकलन कर रहा है यूएस`

`सीरिया में रसायनिक हथियारों का आकलन कर रहा है यूएस`

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने आज कहा कि अमेरिका सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की रिपोर्ट का आकलन एवं सत्यापन कर रहा है और आगाह किया कि इनके इस्तेमाल की सूरत में सीरियाई प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा, ‘‘हम सीरिया में रसायनिक इथियारों के इस्तेमाल की रिपोटरें का आकलन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह कदम रसायनिक हथियारों की गंभीरता के मद्देनजर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस्राइल ने कल कहा था कि वह मानता है कि सीरिया ने रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। उससे पहले ब्रिटेन और फ्रांस भी ऐसे आरोप लगा चुके हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी आज यहां के दौरे पर आये कतर के अमीर हमाद बिन खलीफा अल-थानी के साथ सीरिया, मिस्र और अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 15:07

comments powered by Disqus