सीरिया में रासायनिक हमले से अमेरिका का इंकार

सीरिया में रासायनिक हमले से अमेरिका का इंकार

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार द्वारा विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से सम्बंधित खबरों को तूल न देते हुए इससे इंकार किया है। `फॉरेन पॉलिसी` पत्रिका में हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका की ओर से कराई गई एक गोपनीय जांच में इसका खुलासा हुआ है कि असद की सरकार ने होम्स नगर में 23 दिसम्बर, 2012 को विद्रोहियों के खिलाफ जहरीले गैस का इस्तेमाल किया था।

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टिमोथी वीटर ने एक बयान जारी कर कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल के सम्बंध में मीडिया के हवाले से जो खबरें प्राप्त हो रही हैं, वे सीरियाई रासायनिक हथियार कार्यक्रम के बारे में हमारी समझ के अनुरूप नहीं है।

वीटर ने हालांकि यह भी कहा कि यदि असद की सरकार ने विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों से हमले किए या वे लोगों की रक्षा करने में विफल रही तो उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 11:28

comments powered by Disqus