सीरिया में लड़ने के भेजे जा रहे हैं चीनी मुस्लिम

सीरिया में लड़ने के भेजे जा रहे हैं चीनी मुस्लिम

सीरिया में लड़ने के भेजे जा रहे हैं चीनी मुस्लिमबीजिंग : चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत के काफी संख्या में उइगर मुस्लिमों को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षित करके सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद शासन के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा जा रहा है। चीन में सीरिया के राजदूत इमाद मुस्तफा ने चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ से आज कहा, हमारे मुखबिरों ने हमें बताया कि 30 उइगर युवक हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान गए जहां से वे तुर्की भेजे गए। उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि वहां पर करीब 30 चीनी हैं। हमारा मानना है कि वे तुर्की इसलिए गए ताकि पाकिस्तान में प्रशिक्षण के बाद वे सीरिया जा सकें। संभवत: वे अब उत्तरी अलेप्पो शहर में लड़ रहे हैं लेकिन हम इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि चीन की मीडिया में उनका यह आरोप पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चार जुलाई से शुरू हो रही चीन की पांच दिवसीय यात्रा से पहले आया है। यह मुद्दा शरीफ के साथ चीनी नेताओं की बातचीत में भी उभरेगा क्योंकि ऐसा ही एक आतंकवादी हाल में शिनजियांग प्रांत में पकड़ा गया था। आतंकवादी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगते प्रांत में बड़े पैमाने पर होने वाली हिंसा के बीच पकड़ा गया। चीन का मानना है कि पश्चिमी मीडिया क्षेत्र में हिंसा को तोड़ मरोड़कर पेश करके आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तथा वहां सक्रिय आतंकवादी कुछ सीरियाई इस्लामी विद्रोही समूहों से संबंधित हैं जो कि अलकायदा से जुड़े हुए हैं।

सीरियाई राजदूत ने कहा, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया और उसके बाद वे तुर्की गए। पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी शिविर में स्थित हमारे मुखबिरों ने हमें बताया कि वहां पर 30 उइगर हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वहां पर ऐसे और लोग नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 14:32

comments powered by Disqus