सीरिया में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ हैं चीन और रूस

सीरिया में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ हैं चीन और रूस

बीजिंग : रूस और चीन ने सीरिया में विदेशी सैन्य हस्तक्षेप और सत्ता परिवर्तन का कड़ाई से विरोध किया है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आज चीन के नेताओं से मिले और इसके बाद दोनों देशों ने सीरिया को लेकर एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया।

वक्तव्य में कहा गया, रूस और चीन बाहरी सैन्य हस्तक्षेप के द्वारा और सत्ता परिवर्तन की नीति थोपकर सीरियाई संकट से निपटने के निर्णायक रूप से खिलाफ हैं। इसमें सुरक्षा परिषद में लिये गये निर्णय शामिल हैं। दोनों देशों ने कहा कि सीरिया के घटनाक्रम मध्यपूर्व और पूरे विश्व के लिए शांति और स्थिरता के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

सीरिया में संकट का समाधान सभी साझीदारों के बीच बातचीत के द्वारा होना जाना चाहिए। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान द्वारा प्रस्तावित शांति योजना का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 00:26

comments powered by Disqus