Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 11:30
दमाकस : सीरिया के तटीय शहर लताकिया और अलेप्पो में सेना के साथ हुए संघर्ष में कम से कम 111 हथियारबंद विद्रोही मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विद्रोही शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में सेना की कार्रवाई में मारे गए।
सरकार समर्थित `शाम एफएम रेडियो` की खबर के अनुसार, सीरियाई सेना ने लताकिया के ग्रामीण इलाके अल-नाबी युनुस में घुसने की कोशिश कर रहे 11 विद्रोहियों को मार गिराया। इस संघर्ष में सेना के एक जवान की भी मौत हो गई। सेना ने अलेप्पो के कास्तल हारामी इलाके में शनिवार को चलाए गए एक महत्वपूर्ण अभियान में 80 हथियार बंद विद्रोहियों को मार गिराया, जबकि अलेप्पो के बाब अल-हदीद इलाके में 20 विद्रोही मारे गए।
अलेप्पो सीरिया सेना और विद्रोही संगठन `फ्री सीरियन आर्मी` के संघर्ष के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है। विद्रोही पिछले कई महीनों से सीरिया के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 11:30