सीरिया में सत्ता परिवर्तन रोकें पश्चिमी देश: रूस

सीरिया में सत्ता परिवर्तन रोकें पश्चिमी देश: रूस

मास्को : रूस ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व वाली सीरियाई सरकार का समर्थन नहीं करता, लेकिन पश्चिमी देशों को सीरिया में सत्ता परिवर्तन के प्रयास की बजाय संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना को लेकर काम करना चाहिए।

रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा, हम सीरियाई सरकार का समर्थन नहीं करते। हम कोफी अन्नान की शांति योजना के साथ हैं। उन्होंने कहा, विश्व शक्तियों को कोफी अन्नान की योजना पर अमल करने को लेकर काम करना चाहिए। उन्हें सत्ता परिवर्तन के लिए काम नहीं करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 18:20

comments powered by Disqus