Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 19:14

जरामना (सीरिया) : सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक शहर में आज सिलसिलेवार कार विस्फोटों में 50 से भी अधिक लोग मारे गए और काफी तबाही मची। उधर विद्रोहियों ने लगातार दूसरे दिन सेना का एक विमान मार गिराया।
स्थानीय लोगों, सरकारी मीडिया और एक मानवाधिकार संस्था के अनुसार मुख्य तौर पर ईसाई एवं ड्रूज समुदाय बहुल जरामना शहर मे एक के बाद एक कई कार विस्फोट हुए। ये विस्फोट एक पेट्रोल पंप के पास शुरू हुए और इसके कारण कई दीवार ढह गईं, जिनसे कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
लंदन आधारित एक सीरियाई मानवाधिकार संस्था ने सबसे पहले मरने वाले लोगों की संख्या 20 बताई, जो बाद में बढ़ कर 54 हो गई। इसके अलावा 120 से भी अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 19:14