Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 05:37
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से हत्याएं रोकने तथा देश में लोकतांत्रिक बदलाव के लिए सत्ता छोड़ने का आग्रह किया है।
ओबामा ने कहा है कि सीरिया सरकार ने शुक्रवार को गोलाबारी और अन्य तरह की अंधाधुंध हिंसा के जरिए सैकड़ों सीरियाई नागरिकों को मरवा दिया। यही नहीं सीरियाई सुरक्षा बलों ने सैकड़ों घायलों को चिकित्सकीय सहायता भी नहीं लेने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा ने बयान में कहा, मैं सीरियाई सरकार द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
ओबामा ने कहा, असद को अब अपने ही लोगों के खिलाफ हत्या और अपराध का अभियान हर हाल में रोक देना चाहिए। उन्हें तत्काल सत्ता छोड़ देनी चाहिए और लोकतांत्रिक बदलाव का रास्ता साफ करना चाहिए।
ओबामा ने कहा, असद के पास सीरिया का नेतृत्व करने का कोई अधिकार नहीं है, और वह अपने लोगों तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच अपनी सभी वैधानिकता खो चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 11:07