Last Updated: Friday, March 9, 2012, 19:08
बेरूत : सीरिया में आज हुई हिंसा में कम से कम 54 लोग मारे गए और शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमैन राइट्स ने बताया कि इदलिब प्रांत में एक गांव पर सेना द्वारा किए गए हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा 11 लोग होम्स में मारे गए। इसके साथ ही दो और लोग मारे गए। इससे पहले इदलिब के जबाल अल जाविया में दो अन्य लोग मारे गए। एलेपो प्रांत में एक प्रदर्शनकारी मारा गया और तीन प्रदर्शनकारी हामा प्रांत में मारे गए। एक व्यक्ति दक्षिणी दरा में मारा गया। राजधानी दमिश्क में एक व्यक्ति मारा गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 00:38