Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 21:17
दमिश्क : सीरिया में पवित्र ईद उल-फितर त्योहार के दिन सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष का सिलसिला जारी रहा। सेना के इन हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। समाचार चैनल अलजजीरा के मुताबिक इदलिब प्रांत के मारेत अल-नुमैन शहर में सेना की बमबारी लगातार जारी है। इसके अलावा सेना ने रास्तान शहर, केंद्रीय प्रांत होम्स एवं पूर्वी शहर दीर एजोर पर भी भीषण बमबारी की।
मुस्लिम समाज के बच्चों को जहां ईद के अवसर नए कपड़े एवं उपहार मिलते हैं वहीं संकटग्रस्त सीरिया में खूनी संघर्ष जारी है। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के सीरिया पर्यवेक्षक के मुताबिक शनिवार को सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 63 नागरिक, 31 विद्रोहियों और 43 जवानों की मौत हो गई।
उधर देश में जारी संघर्ष के बीच सरकारी टीवी चैनल ने रविवार को राष्ट्रपति बशर अल असद की दमिश्क की एक मस्जिद में ईद की नमाज में शामिल होने की तस्वीर जारी की। असद करीब एक महीने बाद सार्वजनिक तौर पर देखे गए। इससे पहले चार जुलाई को उन्हें देखा गया था जब उन्होंने संसद को संबोधित किया था।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में अपना मिशन सीमित करने का फैसला किया है। 300 पर्यवेक्षकों में अब देश में बचे 100 पर्यवेक्षक भी सीरिया से रवाना होने वाले हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले दिनों अपनी बैठक में मिशन को बंद करने का फैसला किया था। फैसले में कहा गया था कि अब एक छोटा संपर्क कार्यालय काम करेगा जो भविष्य में शांति के प्रयासों के दौरान सहयोग करेगा।
उल्लेखनीय संयुक्त राष्ट्र ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अल्जीरियाई राजनयिक लख्दर ब्राहिमी को नया अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थ नियुक्त किया है। ब्राहिमी संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान का स्थान लेंगे। अन्नान ने पिछले दिनों अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
गौरतलब है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के लिए पिछले साल मार्च से आंदोलन शुरू हुआ था। सीरियाई विपक्ष का कहना है कि इसमें अब तक 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 21:17