Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 21:17
सीरिया में पवित्र ईद उल-फितर त्योहार के दिन सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष का सिलसिला जारी रहा। सेना के इन हमलों में दो बच्चों सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। समाचार चैनल अलजजीरा के मुताबिक इदलिब प्रांत के मारेत अल-नुमैन शहर में सेना की बमबारी लगातार जारी है।