‘सीरिया विद्रोह में 12000 लोग मारे गए’ - Zee News हिंदी

‘सीरिया विद्रोह में 12000 लोग मारे गए’

 

बेरूत : सीरिया में बशर अल असद शासन के खिलाफ पिछले साल शुरू हुए विद्रोह में अब तक करीब 12 हजार लोग मारे गए हैं। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि करीब बीते 12 अप्रैल से संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित संघर्ष विराम के अमल में आने के बाद से ही करीब 800 लोगों की मौत हुई है।

 

रहमान ने कहा कि विद्रोह शुरू होने के बाद से 8,515 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 720 विद्रोही और 3,410 सैनिकों की मौत हुई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 22:31

comments powered by Disqus