Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 21:31
बेरूत : ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने गुरुवार को कहा कि पिछले वर्ष राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के खिलाफ शुरू हुए विरोध में हिंसा के कारण 15 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। संगठन का कहना है कि पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए विरोध में अभी तक कम से कम 10,480 आम लोग, 3,715 सैनिक और सेना छोड़कर सरकार के खिलाफ लड़ने वाले सैनिकों में से 830 लोग मारे गए हैं।
संगठन के रमी अब्दुल रहमान ने बताया कि यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सिर्फ परिस्थितियों की निगरानी करके खुश है तो सीरिया में और खून बहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह में हिंसा और भयावह हुई है और अभी यह और वीभत्स हो सकती है। हिंसा में लगातार हो रही वृद्धि संयुक्त राष्ट्र के 300 पर्यवेक्षकों को अपना अभियान निलंबित करना पड़ सकता है। सीरिया में आज हुई हिंसा में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं। इनमें 17 सैनिक भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:31