Last Updated: Monday, April 15, 2013, 08:57
बेरूत : सीरियाई सरकार के युद्धक विमानों ने देश के पड़ेास में विद्रोही ठिकानों और पूर्वोत्तर के एक गांव पर हवाई हमलेकिये जिनमें 12 बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों के मारे जाने का दावाकार्यकर्ताओं ने किया है।
राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार नेदेश के असैन्य युद्ध में विद्रोहियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लड़ाकूविमानों और हेलीकॉप्टरों की मदद ली। यहां अक्सर असैन्य क्षेत्रों में हवाई हमलों की खबरें आती हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से काफी आलोचना भी होती है।
पिछले सप्ताह ह्यूमन राइट्स वॉच की एक रिपोर्ट मेंआरोप लगाया गया था कि सीरियाई सरकार असैन्य लोगों के विरुद्ध अंधाधुंध हवाई हमले करके युद्ध अपराध कर रही है। इनमें गर्मियों के बाद से कम से कम 4300 लोगों की मौत का दावा किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 08:57