Last Updated: Monday, December 26, 2011, 14:52
निकोसिया : सीरिया के होम्स शहर के बाबा अमरो जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 13 लोग मारे गए।
ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एक बयान जारी कर कहा, बाबा आमरो में सुरक्षा बलों की ओर से सोमवार सुबह मशीनगनों से भारी गोलीबारी की गई। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
बीते दिनों से यहां भारी गोलीबारी हो रही है। स्थिति भयावह है संगठन ने फिर से मांग की है कि अरब लीग के पर्यवेक्षकों को तत्काल होम्स पहुंचना चाहिए। राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का केंद्रबिंदु होम्स शहर बना हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 20:23