Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 11:49
दमिश्क : सीरियाई सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बने शहर होम्स को चारों तरफ से घेर लिया है और मंगलवार को यहां करीब 12 लोग मारे गए। दूसरी ओर राजधानी दमिश्क में विरोध प्रदर्शनों का दायरा बढ़ रहा है।
ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ का आरोप है कि सुरक्षा बलों की भारी गोलाबारी में 12 लोग मारे गए और इनमें एक बच्चा भी शामिल है। सुरक्षा बलों ने होम्स के निकट बाबा अम्र इलाके को निशाना बनाकर कार्रवाई की।
कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि घेराबंदी के बाद सीरियाई सुरक्षा बल होम्स पर कार्रवाई कर रहे हैं।
उधर, रूस ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग करने और मानवीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए वह अपना एक विशेष प्रतिनिधि सीरिया भेजे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 00:24