सीरिया से 25 रूसी नागरिक सुरक्षित निकाले

सीरिया से 25 रूसी नागरिक सुरक्षित निकाले

दमिश्क : सीरिया स्थित रूसी दूतावास ने अलेप्पो शहर से 25 रूसी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है। अलेप्पो में सरकार के सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है। यह जानकारी कूटनीतिक अभियान के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। सीरियाई सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के दो अलग समूहों को निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 18 लोग अलेप्पो से लाताकिया रवाना हुए हैं। मंगलवार को अन्य सात लोग निकाले गए। उनके मुताबिक इन लोगों में दो बेलारूस के और एक युक्रेन की महिला शामिल है।

पिछले सप्ताह रूस के आपातकालीन मंत्री के दो विमानों द्वारा 100 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया था। लोगों का एक अन्य समूह जनवरी महीने में रूस भेजा जा चुका है। रूसी दूतावास के मुताबिक सीरिया में रूसी नागरिकों की संख्या 30,000 थी, लेकिन एक अन्य रपट के मुताबिक यह आंकड़ा ज्यादा हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 11:55

comments powered by Disqus