सीरिया से 9000 शरणार्थी पहुंचे इराक

सीरिया से 9000 शरणार्थी पहुंचे इराक

सीरिया से 9000 शरणार्थी पहुंचे इराक बगदाद : सीरिया में जारी हिंसा से बचने के लिए करीब नौ हजार नागरिक भागकर इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में पहुंच गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक कुर्दिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि यहां के दुहलुक प्रांत के आव्रजन और अप्रवासी निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा, सीरिया-कुर्दिस्तान की सीमा पार कर रहे सीरियाई नागरिकों के लिए तैयार किए गए शिविरों में शरणार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज सुबह तक नौ हजार शरणार्थी पहुंच गए हैं।

कुछ अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय मानवाधिकार संगठनों के सहयोग से कुर्दिस्तान की प्रांतीय सरकार, सीरिया के कुर्दिश शहर के पास से आने वाले शरणार्थियों को को विभिन्न तरह की सहायता दे रही है। इनमें से ज्यादातर कुर्द हैं।

केंद्रीय सरकार ने बगदाद में शुक्रवार को इराक के कमजोर सैन्य संचालन और सुरक्षा के हालात का हवाला देकर शरणार्थियों के स्वागत में अपनी असमर्थता जाहिर की थी।

पिछले साल मार्च महीने में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सीरिया में नागरिकों के खिलाफ हो हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। इस अशांति में हजारों लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 14:02

comments powered by Disqus