Last Updated: Monday, May 28, 2012, 11:29
बेरुत : सीरिया के अशांत शहर हमा के आसपास के इलाकों में रविवार को सीरियाई सेना के हमले में 33 लोग मारे गए जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी मानवाधिकारों पर निगरानी रखने वाले लंदन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने दी।
ऑब्जर्वेटरी ने आज कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक आपात सत्र की बैठक कर रही थी उस वक्त हमा में मशीन गन और रॉकेट से हमले किए जा रहे थे। सुरक्षा परिषद ने कल इससे पहले हुई हिंसा की निंदा की थी। संगठन की ओर से बताया गया कि पांच महिलाएं और सेना के डर से भाग रहे चार लोग भी रविवार को हुए हमले में मारे गए। ऑब्जर्वेटरी ने पहले कहा था कि हमले में नौ लोगों की मौत हुई है।
हमा में आतंकियों ने बताया कि सैनिकों और भगोड़ों के बीच भिड़ंत हुई थी। सैनिकों के मारे जाने पर थलसेना ने हिंसक तरीके से पलटवार किया। उन्होंने सीधे तौर पर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि लोग सड़कों पर निकल आए और मेडिकल मदद की गुहार लगाने लगे। एक घर तो बमबारी में तबाह हो गया और इसमें रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। मृतकों की संख्या की नयी सूचना के मुताबिक रविवार को पूरे देश में 48 लोगों ने अपनी जान गंवाई। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 11:29