Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 10:47
बेरूत : सेना और विद्रोहियों के बीच भड़की ताजा हिंसा में 61 नागरिकों सहित कुल 98 लोगों की मौत हो गयी है। सीरिया में मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि कल के संघर्ष में 28 सैनिक और नौ विद्रोही मारे गये थे। इस हिंसा के कारण देश में गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
लंदन स्थित कार्यालय के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने टेलीफोन पर बताया कि इस आंकड़े में उत्तर-पश्चिम डेरी इलाके में हुआ हालिया ‘नरसंहार’ भी शामिल है जिसमें 13 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस इलाके से प्राप्त पहले रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों के सिर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों से इस कथित नृशंसता की जांच करने और अपराधियों की पहचान करने का आग्रह किया। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद से 15 महीने से जारी खून खराबे की ‘कार्रवाई को अब’ समाप्त करने की अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान के अपील के बाद यह हिंसा भड़की है। अन्नान ने चेतावनी दी थी कि देश ‘नाजुक मोड़’ पर पहुंच गया है जिससे पश्चिमी राष्ट्रों को अपने शीर्ष राजनयिकों को वहां से लौट आने आदेश दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 10:47