Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 20:13
बेरूत: सीरिया में मार्च 2011 में शुरू हुई हिंसा में अब तक 100,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ‘सीरियाई ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स’ ने मृतकों की संख्या के बारे में यह नयी जानकारी दी है।
ऑब्जरवेटरी ने कहा है कि मृतकों की संख्या 100,191 हो चुकी है। 3000 महिलाओं और 16 साल से कम उम्र के 5,000 से ज्यादा बच्चों सहित कम से कम 36,661 आम नागरिक मारे गए हैं।
इस समूह का कहना है कि हिंसा में 18,072 विद्रोही लड़ाकों की मौत हो गयी। सरकार की तरफ से लड़ने वाले कम से कम 25,407 सैनिक, 17311 प्रशासन समर्थक मिलिशिया और लेबनानी शिया समूह हिजबुल्ला के 169 सदस्य मारे गए। संस्था का कहना है कि हिंसा की घटना में 24 जून तक देश भर में 2,571 अज्ञात लोगों की मौत हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:13