सीरियाई बलों का दारा शहर पर हमला - Zee News हिंदी

सीरियाई बलों का दारा शहर पर हमला

बेरूत : सीरियाई बलों ने हाल में विद्रोहियों पर जीत से उत्साहित होकर दक्षिणी शहर दारा में मोर्टारों और भारी मशीनगनों से हमला किया जहां सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। उधर, कल दो प्रमुख असंतुष्टों ने मुख्य विपक्षी समूह सीरियन नेशनल कौंसिल को यह कहते हुए छोड़ दिया कि यह एक तानाशाह संगठन है।

 

राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ एक साल पहले विद्रोह के बाद से देश में अशांति है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय बार-बार सभी पक्षों से एकजुट होकर काम करने की अपील कर रहा है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी तो असद को ‘हत्यारा’ तक कह चुके हैं, लेकिन सीरिया के मित्र रूस ने कहा है कि वह असद के शासन को हथियार देना जारी रखेगा।

 

दो प्रमुख असंतुष्टों के हट जाने के अलावा सरकार विरोधी विद्रोहियों को हाल में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें उनके दो प्रमुख गढ़ों तुर्की की उत्तरी सीमा से लगे इदिब शहर और विद्रोह के गढ़ होम्स के बाबा अमर जिले से खदेड़ दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 16:56

comments powered by Disqus