सीरियाई राजदूत ने ठुकराया 10 लाख डॉलर के राजद्रोह का प्रस्ताव

सीरियाई राजदूत ने ठुकराया 10 लाख डॉलर के राजद्रोह का प्रस्ताव

मास्को : मॉरीतानिया में सीरिया के राजदूत ने सरकार का साथ छोड़ने के लिए कतर की ओर से दिए गए 10 लाख डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सरकार का साथ छोड़ने के लिए उन्हें कतर में स्थाई निवास का प्रस्ताव भी दिया गया था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, मॉरीतानिया में कतर के राजदूत ने सीरिया के राजदूत हमद सीद अल्बनी के समक्ष यह प्रस्ताव रखा। सीरियाई राजदूत को अगले 20 साल तक के लिए 20,000 डॉलर वेतन का भी वादा किया गया था।

सीरियाई राजदूत ने हालांकि इस प्रस्ताव को सीरिया के मामलों में `खुला हस्तक्षेप` करार देते हुए इसे ठुकरा दिया।

पिछले सप्ताह सीरिया के प्रधानमंत्री रियाद हिजब, सरकार का साथ छोड़ विपक्ष से जा मिले थे। उन्होंने जॉर्डन में शरण ली है।

इसके पहले इराक, संयुक्त अरब अमीरात तथा साइप्रस में सीरिया के राजदूत, सरकार का साथ छोड़कर विपक्ष से हाथ मिला चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2011 से अब तक सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में 14,000 से 20,000 लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 15:17

comments powered by Disqus