Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 13:03
बेरूत : सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने मंगलवार को कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगे और उनके पास जनसमर्थन हैं।
विरोधियों पर सरकारी कहर रोकने के अरब लीग की योजना पर पिछले महीने सहमत होने के बाद दिए अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, हम जल्द ही जीत की घोषणा करेंगे। दमिश्क विश्वविद्यालय में दिए गए उनके भाषण का सरकारी टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया।
उन्होंने कहा, मैं लोगों की इच्छा पर पद से हटूंगा। राष्ट्रपति ने अपने दावे को दोहराया कि अशांति के पीछे विदेशी साजिश है। उन्होंने कहा कि यह नाकाम हो रही है।
पिछले साल मार्च में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद राष्ट्रपति गाहे बगाहे ही सार्वजनिक मंचों पर दिखे हैं। विरोधियों पर सरकार की कार्रवाई में हजारों जानें गई हैं और देश अंतरराष्ट्रीय तौर पर अलग थलग पड़ गया है।
असद ने मीडिया प्रतिष्ठानों पर सीरिया के खिलाफ काम करने और उसे बिखराव की दिशा में धकेलने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 09:43