Last Updated: Monday, September 17, 2012, 20:04

बेरूत : सीरियाई लड़ाकू विमानों ने सोमवार को लेबनानी सरजमीं पर मिसाइलें दागी। सीरिया में 18 महीने पहले शुरू हुए संकट के बाद यह सीमा का सबसे गंभीर उल्लंघन है।
बेरूत स्थित सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दो सीरियाई लड़ाकू विमानों से चार मिसाइलें सीमा से लगे लेबनानी शहर अरसाल में दागी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सीरियाई मिसाइलों से किसी के हताहत होने के कोई जानकारी नहीं है।
लेबनान समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने तीन मिसाइलें दागी। ये मिसाइलें दोनों देशों की सीमाओं से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित अरसाल के बाहरी इलाके में गिरीं।
अरसाल शहर के एक निवासी नयेह इजीदीन ने इस हमले के बारे में बताया, मैंने कई विस्फोट सुने और इलाके में चार बार धुएं का बादल सा उठते हुए देखा। इजीदीन ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि यह हवाई हमला था या नहीं, लेकिन आसमान में एक विमान दिखा था।
समझा जा रहा है कि सीरियाई लड़ाकू विमान इलाके में विद्रोहियों का पीछा कर रहे थे। अरसाल एक सुन्नी बहुल शहर है।
उधर, जिनीवा में एक संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरिया में जिहादी सहित विदेशी तत्वों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मानवाधिकार परिषद की ओर से नियुक्त जांच समिति ने कहा है कि ये लोग विद्रोहियों के साथ मिल गए हैं जबकि अन्य अलग रह कर लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 20:04