Last Updated: Monday, September 9, 2013, 23:38

मास्को : सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के विदेश मंत्री ने सोमवार को रूस के इस प्रस्ताव का स्वागत किया कि दमिश्क को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए अपने रासायनिक हथियारों का नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय निगरानी के लिए सौंप देना चाहिए।
वालिद अल मुआलेम ने टीवी पर टिप्पणी में कहा, ‘मैंने इस बारे में (रूस के विदेश मंत्री) सरजेई लावरोव के बयान को ध्यानपूर्वक सुना। इसके संबंध में, मैं कहना चाहता हूं कि सीरिया हमारे नागरिकों और देश की सुरक्षा को लेकर सीरियाई नेतृत्व की चिंता के आधार पर रूस की पहल का स्वागत करता है।’
उन्होंने कहा कि हम रूसी नेतृत्व की बुद्धिमानी की प्रशंसा करते हैं जो हमारी जनता के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 23:38