सीरियाई विद्रोहियों को गैर-घातक सहायता मुहैया कराएगा ब्रिटेन

सीरियाई विद्रोहियों को गैर-घातक सहायता मुहैया कराएगा ब्रिटेन

लंदन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के सैनिकों से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन सीरियाई विद्रोहियों को 50 लाख पाउंड की कीमत का गैरघातक व्यावहारिक सहायता मुहैया कराएगा जिसमें संचार उपकरण और शारीरिक कवच शामिल हैं।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एंड्रयू मिशेल ने सीरियाई शरणार्थियों के लिए ब्रिटिश सहायता चौगुनी करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ब्रिटेन प्रति महीने आंतरिक रूप से विस्थापित हुए 80 हजार सीरियाई नागरिकों को भोजन मुहैया कराने के लिए मदद प्रदान कर रहा है।

हेग ने कहा, अब राजनयिक प्रगति के अभाव में ब्रिटेन और प्रयास करेगा। हम सीरियाई नागरिकों को और सीरियाई राजनीतिक विपक्ष को अपना सहयोग बढ़ाएंगे जिसमें 50 लाख पाउंड का गैर घातक व्यावहारिक सहायता होगी।

उन्होंने कहा, इससे गैर हथियारबंद विपक्षी समूहों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और नागरिकों को सबसे बुरी हिंसा से कुछ सीमा तक सुरक्षा मिलेगी। यह हमारी ओर से मुहैया होने वाली मानवीय सहायता से अलग है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 19:52

comments powered by Disqus